Close

Center

ये खबर आईटी कम्पनियों में रोजगार के लिए घर से दूर, युवाओं के जीवन मे भर देगी रंग, STPI के अधिकारियों ने दी खुशखबरी

Date: May 07, 2022

ये खबर आईटी कम्पनियों में रोजगार के लिए घर से दूर, युवाओं के जीवन मे भर देगी रंग, STPI के अधिकारियों ने दी खुशखबरी

बरेली के होटल रेडिसन  में IT पार्क को लेकर STPI कमेटी द्वारा एक इंटरएक्टिव मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमे बरेली में सरकार द्वारा STPI के लिए गए 2 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री के बाद  STPI के साइज को लेकर चर्चा की गई। मीटिंग में आए अथितियो ने बरेली में STPI की स्थापना से होने वाले फायदे तथा नौकरी और अपने बिजनेस आइडिया के लिए बाहर जाने वाले स्टूडेंट्स को अपने शहर में होने वाली तरक्की के बारे में बताया। 

मीटिंग में बताया गया कि जो स्टूडेंट इंजीनियरिंग करके बरेली से बाहर जाकर नौकरी की तलाश करते हैं अब उन्हें बरेली में ही अच्छी नौकरियां मिलने वाली है, STPI से बरेली के बिजनेस सेक्टर को भी होने वाले फायदे के बारे में बताया गया तथा यह सुनिश्चित किया गया कि बरेली में STPI शुरुआत होने पर उसमें करीब 10 लोग पहले से ही शामिल होंगे।

बैठक में मुख्य अतिथि   भारत सरकार संयुक्त सचिव श्री भुवनेश कुमार, डायरेक्टर जनरल -STPI  श्री अरविंद कुमार,  डायरेक्टर - STPI  डॉ रजनीश अग्रवाल, लघु उधोग भारती के उन्मुक्त सम्भव शील, आईआईए के नेशनल जनरल सेक्रेट्री श्री दिनेश गोयल, क्रेडाई यू पी  के  प्रेसिडेंट इलेक्ट श्रीर मनदीप सिंह, चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रेसिडेंट श्री राजेश गुप्ता, अध्यक्ष रुहेलखण्ड मैनेजमेंट एसोसिएशन डॉ मनीष शर्मा,  रुहेलखंड इन्क्यूबेशन फाउंडेशन की नेशनल एडवाइजरी कमेटी के सदस्य डॉ विनय खंडेलवाल ,डॉ स्वतन्त्र कुमार एवं डॉ आशीष गुप्ता मौजूद रहे।

टाइकॉन चंडीगढ़-2022 में आईटी/आईटीईएस कंपनियों को 'एसटीपीआई एक्सीलेंस अवार्ड्स '  प्रदान किये गए 

Date: May 02, 2022

टाइकॉन चंडीगढ़-2022 में आईटी/आईटीईएस कंपनियों को 'एसटीपीआई एक्सीलेंस अवार्ड्स '  प्रदान किये गए 

श्री अरविंद कुमार, डीजी-एसटीपीआई, ने टाईकॉन चंडीगढ़-2022 में आईटी/आईटीईएस कंपनियों को  'एसटीपीआई एक्सीलेंस अवार्ड्स ' प्रदान  किये ।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स संलग्न :

12.29.04

 इलेक्ट्रोप्रेन्योर पार्क - नई दिल्ली, सीजन 9

 इलेक्ट्रोप्रेन्योर पार्क - नई दिल्ली, सीजन 9

  • Date 05-04-2022
  • Category EP - DELHI

 लेक्ट्रोप्रेन्योर पार्क - नई दिल्ली, सीजन 9

 इलेक्ट्रोप्रेन्योर पार्क  इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) द्वारा वित्त पोषित एक इनक्यूबेशन केंद्र है, जिसे सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) द्वारा प्रबंधित किया जाता है, जिसमें दिल्ली विश्वविद्यालय अकादमिक भागीदार के रूप में और इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स एंड सेमीकंडक्टर एसोसिएशन (आईईएसए) कार्यान्वयन भागीदार के रूप में है। यह पहल, जिसका बजट 21.10 करोड़ रुपये है, इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन और विनिर्माण (ईएसडीएम) के क्षेत्र में घरेलू विनिर्माण के लिए मूल्य वर्धन के लिए आईपी निर्माण और उत्पाद विकास पर केंद्रित है।

आवेदन जमा करने की तारीख: 5 अप्रैल 2022 
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 30 अप्रैल 2022  

Back to Top